दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बाहर हुआ झगड़ा, दसवीं के छात्र को पीट पीटकर किया लहूलुहान
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के बाहर हुए झगड़े में 16 वर्षीय लड़के की बुरी तरह से पिटाई की गई है, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात से आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता दसवीं कक्षा का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को शाम पांच बजे के आसपास जब वह अपने कोचिंग सेंटर के बाहर था तो कुछ लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।
नाबालिग ने पुलिस को बताया, ”मैंने उनसे मेरे प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए कहा, जिसके बाद मैं कोचिंग सेंटर के अंदर चला गया।” छात्र द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में बताया गया है, “शाम के लगभग सात बजे मैं अपने घर लौट रहा था तभी लगभग छह-सात लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया। बाद में किसी ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”