बेड शीट को लेकर हुआ झगड़ा…चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने फौजी जवान की चाकू से गोदकर कर दी हत्या… डरे-सहमे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका

नई दिल्ली: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे रेलवे तंत्र और सेना समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। जम्मूतवी एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सफर कर रहे एक जवान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हमला किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसी ट्रेन के कोच अटेंडेंट ने किया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और कुछ ही पलों में एक जवान की जिंदगी खत्म हो गई।
झगड़े से शुरू हुई बात, खून से खत्म हुई कहानी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की पहचान गुजरात निवासी जिगर कुमार के रूप में हुई है। वह फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर आ रहा था। सफर के दौरान लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच किसी बात को लेकर उसकी कोच अटेंडेंट से बेड शीट को लेकर कहासुनी हो गई। यात्रियों के मुताबिक, पहले दोनों के बीच केवल बहस हो रही थी, लेकिन बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान अटेंडेंट ने गुस्से में आकर जिगर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ जवान गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
यात्रियों ने रोकी ट्रेन, पकड़ा आरोपी
वारदात के बाद कोच में अफरा-तफरी मच गई। डरे-सहमे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और जीआरपी को सूचना दी। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी अटेंडेंट को वहीं पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में पड़े जिगर कुमार को तत्काल बीकानेर के PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी, हत्या की वजह रहस्य
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी। पुलिस ने कोच में मौजूद सभी यात्रियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उन्हें बीकानेर बुलाया गया है।



