मध्यप्रदेश : वेंटिलेटर में धमाके के साथ लगी आग, मरीज की हुई मौत
भोपाल : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में लापरवाही की बड़ी सामने आयी जहां पर अचानक वेंटिलेटर हाईफ्लो ऑक्सीजन मशीन में धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई और यहां भर्ती एक मरीज की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। आग की खबर जैसे ही अस्पताल परिसर में फैली तो सनसनी मच गई।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश गुना के रहने वाले 65 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम यहां भर्ती थे, जिन्हें कोरोना संक्रमण के संदेह में अस्पताल में लाया गया था। इस्लाम की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया हुआ था और उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा था।
मायावती का उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार प्रहार, कहीं ये बात
हालांकि, ऑक्सीजन मशीन में विस्फोट से इसकी सप्लाई रुक गई और इस्लाम को ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया हुआ था। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि अस्पताल का एक कर्मचारी ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर मरीज के पास पहुंचा, लेकिन चाबी नहीं होने के कारण उसे दूसरा सिलिंडर लेने के दौड़ना पड़ा। जब तक दूसरा सिलिंडर आया, तब तक देर हो चुकी थी। मरीज ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ दिया।
बाबरी पर फैसले की पूरी रिपोर्ट, देखें सीएम योगी ने क्या कहा
मशीनों की जांच के लिए राजधानी भोपाल से इंजीनियरों को बुलाया गया है। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि मशीनों की गुणवत्ता घटिया थी, जिस कारण आग लगी हो। हालांकि, प्रशासन द्वारा की जाने वाली जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।