उत्तर प्रदेशराज्य

जौनपुर में भीषण हादसा: वाहन की चपेट में आकर दो चरवाहों समेत 70 भेड़ों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखरा खून

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर देर रात सड़क हादसे में 70 भेड़ों सहित दो चरवाहों की मौत हो गई। हादसा देर रात करीब तीन बजे हुए। हादसे से क्षेत्र में हलचल मच गई। घटना के कारण सड़क जहां खूनी हो गईं, वहीं देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

बिहार में बाढ़ के कारण चरवाहे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भेड़ों को चराने के लिए आ जाते हैं। इस दौरान रोहतास (बिहार) निवासी चरवाहों की चार टोलियां इसी साल जुलाई महीने में ही जौनपुर आई थीं। वे करीब सौ भेड़ों की टोली के साथ वापस घर लौट रहे थे।

शुक्रवार की रात पौने तीन बजे जौनपुर जिले के थाना गद्दी मार्ग से चंदवक की ओर से गाजीपुर-सैदपुर मार्ग से बिहार अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान चंदवक गोमती पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट आ गए। इससे 70 भेड़ों के साथ दो चरवाहे राजगीर(50) निवासी छित्तन डेहरा कोचस (रोहतास) और जगदम्बा(35) पुत्र रोगीपाल निवासी खजरा मोहनियां की मौत हो गई।

वहीं पुलिस सभी मृत भेड़ों को पिकअप पर लाद कर थाने लाई। जबकि दोनों चरवाहों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Related Articles

Back to top button