उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका

गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोनी के भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडरों (gas cylinders) से भरे एक ट्रक में भीषण आग (Big fire) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके (blasts) के साथ फटने लगे, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. लगातार हो रहे विस्फोट के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना भोपुरा चौक के पास दिल्ली-वजीराबाद रोड पर स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हुई. यहां ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और सिलेंडरों में धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस टना से इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल कुमार के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे धमाकों की वजह से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मियों को ट्रक के पास जाने में खतरा था, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है.

ट्रक में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बारे में जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की स्थिति का जायजा लिया. आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें की जा रही हैं.

घटना की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं. दमकल विभाग के अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button