अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी नहीं आ रहे : सेना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से लगी सीमा पर अफगान शरणार्थी बढ़ी संख्या में नहीं हैं और जिन लोगों के पास पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज हैं, उन्हें हीं जाने दिया जा रहा है। एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के निदेशक जनरल बाबर इफ्तिखार के मीडिया ब्रीफिंग के हवाले से कहा कि सीमा पार और अन्य सीमा चौकियां अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए खुली हैं क्योंकि यह एक जमीन से घिरा देश है और मानवीय आधार पर सीमाओं को अनिश्चित काल तक बंद रखना अनुचित है।

अधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने नागरिकों को वापस घर ले जाने में मदद करने के लिए, सैन्य और वाणिज्यिक विमानों सहित पाकिस्तान में अफगानिस्तान से 113 उड़ानें आई और 5,000 विदेशियों को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने शांति प्रक्रिया में अपनी उचित भूमिका निभाई और हमेशा अफगानिस्तान में शांति का समर्थन किया क्योंकि युद्ध और अशांति की वजह से अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

“हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है .. 86,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 152 बिलियन पीकेआर (912 मिलियन डॉलर) आर्थिक नुकसान हुआ है।”

Related Articles

Back to top button