दिल्ली

दिल्ली: जनकपुरी में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, दिख रहा गड्ढा…वीडियो वायरल होने पर लोगों ने लिए खूब मजे

नेशनल डेस्क: मानसून की बारिश अभी जमकर बरसी भी नहीं है लेकिन उसका असर पहले ही दिखने लग गया है। दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं बारिश के चलते दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया और यहां एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया। दिल्ली पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है। वहीं गड्ढे को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सकुता देखी गई।

बड़ी संख्या में लोग इस गड्ढे को देखने पहुंचे। हालांकि सड़क के बीच में इतना बड़ा गड्ढा होने की वजह से आसपास के इलाकों में आवाजाही पर असर पड़ा है। सड़क धंसने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस गड्ढे को खूब मजे ले रहे हैं। किसी ने लिखा कि सबमरीन इसमें लेकर जाओ और कितने मजे चाहिए दिल्लीवालों को। एक अन्य यूजर ने लिखा भारतीय लोग इससे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डिजर्व करते हैं।

Related Articles

Back to top button