नई दिल्ली: उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा (Uttarakhand Accident) हो गया है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताना चाहते हैं कि टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर रात को एक बारात से लौट रहा वाहन खाई में गिर गई जिससे 11 लोगों की जान चली गई है।
ज्ञात हो कि इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची और 11 शवों को बाहर निकाला है। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं इस हादसे पर कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ उसमें 16 लोग सवार थे। जिसमें से 11 की मौत हुई है। गाड़ी में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।