एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टला, दो विमान टकराए, 289 यात्री थे सवार
टोक्यो: जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो स्थित न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर लैंड करते समय दो विमान एक दूसरे से टकरा गए। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हादसे के वक्त कैथे पैसिफिक एयरवेज का विमान एयरपोर्ट पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पर उतर रहा कोरियाई एयरलाइंस का विमान इससे टकरा गया। कोरियाई एयरलाइंस के विमान में 289 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है दो हफ्ते के अंदर जापान में दूसरा विमान हादसा हुआ है।
कैथे पैसिफिक ने हादसे की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि इसका एक विमान कोरियाई एयरलाइंस के विमान से टकरा गया। इसके मुताबिक कैथे पैसिफिक के विमान में न तो कोई यात्री सवार था और न ही क्रू मेंबर था। इसी दौरान वहां पर उतर रहा कोरियन एयर ए330 इससे टकरा गया। जापानी मीडिया के मुताबिक जब कोरिया एयरलाइंस का विमान कैथे पैसिफिक के विमान से टकराया तो उसमें 289 यात्री सवार थे। कोरियन एयरलाइंस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हादसे के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की वजह थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के बर्फ के चलते फिसलना बताया गया है।
गौरतलब है करीब दो हफ्ते पहले ही जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की जोरदार टक्कर हो गई थी। उस वक्त जापान एयरलाइंस का विमान कोस्टगार्ड प्लेन से टकरा गया था। इस दौरान विमान में काफी तेज आग लग गई थी। हालांकि विमान के सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। जापान के इस प्रयास की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी। आग की लपटों से घिरे विमान से लोगों को उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।