मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सिक्योरिटी से हुई भारी चूक, विराट कोहली के कंधे पर शख्स ने रख दिया हाथ
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एमसीजी के सुरक्षा में चूक देखने को मिली। एक शख्स स्टैंड से निकलकर मैदान के बीच जा पहुंचा और उसने भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकत करने की कोशिश की। पहले वह कप्तान रोहित शर्मा के पास गया और उसके बाद उनसे विराट कोहली ने मुलाकात की। विराट भी शख्स से मुलाकात करते दिखें।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 97वें ओवर के बीच यह घटना हुई। जब एमसीजी में बैठे एक फैन ने सीधे मैदान में एंट्री मार ली। भारतीय टीम उस समय फील्डिंग कर रही थी। फैन सबसे पहले रोहित शर्मा के पास गए और उसके बाद विराट कोहली से मिले। जल्द ही स्टेडियम की सिक्योरिटी ने उसे मैदान से निकालकर बाहर किया। कुछ ही देर के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। मैदान पर अक्सर इस तरह से फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलते रहते है। सिक्योरिटी को चकमा देकर ये शख्स भारत के स्लिप कॉर्डन में पहुंचा और विराट कोहली के कंधों पर हाथ रख दिया। जिसके बाद फोटो और वीडियो वायरल होने लगा है।
इस शख्स की वेशभूषा ऐसी है जो वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली से मिलने ये शख्स मैदान पर पहुंचा था। इस बार भी उसका शख्स का पहनावा कुछ ऐसा ही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर हैं। आज आउट हुए। दूसरे दिन के शुरुआत में पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इससे पहले शुरु के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। सैम कोंस्टास ने 60, मार्नस लाबुशेन ने 72 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों की पारी खेली। अंत में पैट कमिंस ने 49 रन बनाए।