नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लग गई और वहां मौजूद तीन बच्चों सहित पांच लोगों को बचा लिया गया। दमकल कर्मियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग तीन मंजिला रिहायशी इमारत में लगी और संदेह है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से हुई।
उन्होंने कहा कि पुलिस आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि डीएफएस को आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर करीब 15 मिनट पर मिली और दमकल की छह गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और प्रत्येक मंजिल पर तीन-तीन फ्लैट हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस फ्लैट से आग लगने की शुरुआत हुई उसमें कोई नहीं था। आग की वजह से इमारत में धुंआ भर गया।” उन्होंने बताया कि तीन बच्चे और एक महिला सहित पांच लोग इमारत में फंसे थे जिन्हे एक-एक कर ‘हाइड्रॉलिक जैक’ सीढ़ियों से नीचे लाया गया। एक अन्य डीएफएस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के काम में 30 दमकल कर्मियों को लगाया गया था और अपराह्न करीब एक बजे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।