पंजाब

लुधियाना में पार्किग में खड़ी थार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

लुधियाना: दुगरी फेस-1 की पार्किंग में खड़ी काले रंग की थार को पास पेड़ के सूखें पत्तों को लगाई आग ने अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया और इलाके में अफरा तफरी मच गई। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आगजनी पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ।

जानकारी देते मनदीप सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह वीरवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ कि क्रेट खेलकर जब लगभग 8 बजे वापिस आ रहा था तो एक थार के अगले हिस्से में आग देखकर शोर मचाया। तभी थार का मालिक पास आया,जो गांव संगोवाल का रहने वाला युवक था,जिसने बताया कि 2 महीने पहले ही नई थार खरीदी थी। जिसके बाद तुंरत बचाव कार्यो में लग गए।

पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है कि वृक्ष के पत्तों और कूड़े के ढेर को आग किसने लगाई थी। वहीं काले रंग की थार को आग लगने की वीडियो शहर में वायरल हो गई। जो अगल चर्चा का विषय बनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button