मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य विभाग संबंधी संस्थाओं की हुई बैठक

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मिशन भाव और समर्पण के साथ कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्थाओं को ही विभागीय संस्थाओं से जोड़ा जाए। शाला प्रबंधन, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, कौशल उन्नयन, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में मूल्यपरक योगदान के बिंदुओं पर संस्थाओं का अनुभव और अच्छी छवि महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित संस्थाओं के सुझाव और सेवाएँ प्रायोगिक रूप से लेने पर राज्य सरकार विचार कर सकती है।

मुख्यमंत्री चौहान जनजातीय कार्य विभाग की संस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button