पंजाब

मामूली विवाद ने धारण किया खूनी रूप, ऑटो चालक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

जालंधर : थाना डिवीजन नंबर 2 के इलाके नीला महल में बुधवार रात को मामूली विवाद के बाद एक ऑटो चालक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक ऑटो चालक की पहचान करण कुमार मनु पुत्र अश्वनी कुमार निवासी 130 नीला महल जालंधर के रूप में हुई है।

उसके भाई तरूण कुमार ने मामले की जांच कर रहे एस.आई. गुरशरण सिंह को दिए बयानों में कहा कि उसके भाई करण कुमार मनु का पास ही रहते गगनदीप पुत्र दविंदर सिंह के साथ झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसके भाई की गगनदीप सिंह पुत्र दविंदर सिंह द्वारा छत से नीचे फैंक कर हत्या कर दी गई। तरूण ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वह अपने भाई को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तरुण कुमार और गगनदीप के बीच हुए झगड़े का भी कोई बड़ा कारण सामने नहीं आया।

थाना नंबर 2 प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। गुरशरण सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक के भाई तरूण कुमार के बयानों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक करण कुमार मनु का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button