ब्रेकिंगराज्य

एक महीने पूर्व बना बंधा नहीं झेल पाया नाले का तेज बहाव

टनकपुर (चंपावत): पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किरोड़ा नाला उफान पर है। किरोड़ा नाले के तेज बहाव के पानी बंधे का एक हिस्से को अपने साथ बहा ले गया है। इससे नगर के घसियारामंडी व अन्य इलाकों में जलभराव होने की आशंका बढ़ गई।

बता दें कि नाले के पानी को रोकने के लिये करीब एक महीने पहले ही 20 लाख रुपये की लागत से विधायक कैलाश गहतोड़ी की पहल पर प्रशासन ने किरोड़ा नाले पर बंधा बनाया था, लेकिन किरोड़ा के पानी के दबाव के आगे बंधा टिक नहीं पाया। वहीं किरोड़ा नाले के उफान पर आने से पूर्णागिरि रोड पर आवाजाही बंद हो गई है। किसी तरह की घटना होने पर रैस्क्यू के लिए सीओ बिपिन चंद्र पंत के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम पूर्णागिरि रोड पर किरौड़ा नाले के पास तैनात की गई है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते शारदा नदी भी उफान पर है। आज सुबह से शारदा का पानी शारदा घाट के ऊपर से बह रहा है। प्रशासन ने लोगों से शारदा घाट की ओर न जाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button