राष्ट्रीय
पुराने संसद भवन पर लगाया गया संविधान सदन नाम का नया बोर्ड, विशेष सत्र के दौरान बदला था नाम
नई दिल्ली : संसद के पुराने भवन पर संविधान सदन नाम का नया बोर्ड लगा दिया गया है। संसद के विशेष सत्र के दौरान पुराने संसद भवन से कामकाज के नए भवन में शिफ्ट होने से पहले सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नया नाम रखने का सुझाव दिया था, जिसे लोक सभा स्पीकर ने मान लिया था।
लोक सभा सचिवालय ने संसद के विशेष सत्र के दौरान ही पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ का नया नाम देने को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए कहा था, लोक सभा अध्यक्ष, भूखंड संख्या 116, नई दिल्ली में स्थित भवन, जिसे पहले संसद भवन कहा जाता था और जिसके उत्तर-पश्चिम में लोक सभा मार्ग और दक्षिण-पश्चिम में राज्य सभा मार्ग है, को आज से ‘संविधान सदन’ के रूप अधिसूचित करते हैं। अब पुराने संसद भवन पर नए नाम का बोर्ड लगा दिया गया है।