पुणे में ‘कूरियर डिलीवरी एजेंट’ बनकर घर में घुसा शख्स, 25 वर्षीय युवती संग किया दुष्कर्म

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर यहां एक फ्लैट में घुसकर 25 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का भाई किसी काम से बाहर गया था और वह फ्लैट में अकेली थी। शाम करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति सामान पहुंचाने वाला बनकर फ्लैट में पहुंचा और उसने कथित तौर पर घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।” अधिकारी ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपराध करने से पहले युवती पर स्प्रे का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह खबर पुणे से सटे कोंडवा इलाके की है। यहां एक आलीशान सोसाइटी में रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने जबरन बलात्कार किया है। पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़िता ने यह भी बताया कि रेप करने वाला व्यक्ति कुरियर देने के बहाने से सोसायटी में दाखिल हुआ था, जहां उसने पीड़िता के घर पहुंचकर उससे कूरियर लेने को कहा। जब पीड़िता ने बताया कि वह कुरियर उसका नहीं है तब आरोपी ने उसे पार्सल पर साइन करने को कहा। इसके बाद जैसे ही घर का सेफ्टी डोर खोलकर पीड़िता बाहर आई, वैसे ही कथित कुरियर डिलीवरी ब्वॉय ने अपने बैग से स्प्रे निकालकर पीड़िता पर मारा, जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई।
पुलिस कर रही अपराधी की तलाश
इसके बाद आरोपी ने अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। बता दें कि आरोपी ने वहां से जाते वक्त पीड़िता के मोबाइल फोन से एक सेल्फी ली और लिखा कि मैं दोबारा यहां आऊंगा। इस घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर कोंडवा पुलिस थाने ने केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को ढूंढने में लगी हुई है।