स्पोर्ट्स

यूपी क्रिकेट टीम का एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के कहर के बीच बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर रहा है लेकिन घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ( यूपीसीए) को तब तगड़ा झटका लगा जब कमला क्लब में चल रहे सीनियर टीम के कैंप में शामिल एक प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आ गयी जिससे सभी प्लेयर्स में हड़कंप मच गया. इसके बाद पॉजिटिव प्लेयर को क्वारंटाइन करने के साथ कैंप को दो दिन टाल दिया गया.

जानकारी के अनुसार कैंप सोमवार से शुरू हो रहा था जिसके लिए रविवार को आये प्लेयर्स का सोमवार को ही कोरोना का सैम्पल लिया गया था. वही इस दिन सभी प्लेयर्स ने साथ प्रैक्टिस भी की थी. सोमवार से आगाज होने वाले कैंप के लिए सभी प्लेयर रविवार को आ गये थे. इसी दिन सभी का सैंपल लिया था.

सोमवार को सभी प्लेयर्स ने एक साथ गेंदबाजी- बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है. इसके साथ मैदान में रनिंग व एक्सरसाइज भी हुई थी. सूत्रों के अनुसार ये प्लेयर कानपुर का है और उसमे कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं थे.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के चलते अब कैंप भी अधर में लटक गया है और अब कैंप कब लगेगा ये भी नहीं कहा जा सकता.अब ये भी रिपोर्ट है कि बाकी प्लेयर्स को क्वारंटाइन कर फिर से जाँच होगी और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इस मामले से कई गहरे सवाल भी खड़े हो गए है कि जब यूपीसीए ने प्लेयर्स सहित पूरे स्टाफ को बायो-सिक्योर बबल में रखा था तो कोरोना संक्रमण आया कहा से. इस बारे में ये कहा जा रहा है कि कोई और भी प्लेयर या कोई स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकला है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button