उत्तर प्रदेशलखनऊ

उड़ीसा से आई क्वारंटाइन महिला का एंबुलेंस में हुआ प्रसव

ज़ैदपुर, बाराबंकी (भावना शुक्ला): सिद्धौर क्षेत्र के सेमरावा गाँव में स्थित इंटर कॉलेज में उड़ीसा से गर्भवती महिला को क्वारन्टीन कराया गया था। जिसको मंगलवार की रात में प्रसव पीड़ा का दर्द उठा था। जिसकी सूचना ज़ैदपुर सरकारी अस्पताल में तैनात एम्बुलेंस कर्मियों को मिली थी।

सूचना मिलने पर मौके पर ईएमटी शिवा प्रजापति व अवधेश कुमार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे थे। जहाँ से क्वारन्टीन गर्भवती शीला देवी 35 पत्नी ओमप्रकाश निवासी मुरलीगंज ज़ैदपुर थाना क्षेत्र को लेकर जिला अस्पताल भर्ती कराने के लिए चले थे। तभी रास्ते में क्वारन्टीन गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस पर बच्चे को जन्म दिया है।

सुरक्षित प्रसव ईएमटी शिवा प्रजापति एवं पायलट अवधेश कुमार द्विवेदी ने कराया था। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह महिला रेल से 11 मई को बाराबंकी तक आई हुई थी। उसके बाद उसको सद्गुरु इंटर कॉलेज में क्वारन्टीन कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button