दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लैपटाप बैग में विस्फोट से नायाब कोर्ट जख्मी
नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में गुरुवार की सुबह लैपटाप बैग में विस्फोट से हड़कंप मच गया। घटना के समय महानगर दंडाधिकारी प्रीतु राज की अदालत में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। ऐसे में कोर्ट में कई लोग मौजूद थे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और तुरंत दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। जांच के लिए फोरेंसिक टीमें पहुंची हैं।
इसके अलावा एनएसजी की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं। मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट में नायाब कोर्ट जख्मी हो गए हैं। उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। रोहिणी के डीसीपी ने कहा कि लैपटाप बैग मौके से मिला है लेकिन उसमे लैपटाप था या नही, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मौके पर सारी चीजें बिखडी हुई हैं। पूरी तरह से जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सितंबर में हुई कुख्यात बदमाश की जज के सामने हत्या
बता दें कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या कर दी थी। वारदात के समय उसे कोर्ट रूम में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट रूम में जज के सामने बदमाशों ने जितेंद्र मान उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया था। बदमाश वकील के वेश में अदालत में घुसे थे। इस घटना के बाद रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले को दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस को दिशानिर्देश दिए थे।