टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: ऑटो रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलटा, 3 छात्र सहित 4 की मौत, सरकार देगी परिजनों को 5-5 लाख रूपये

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक रेत से भरा डंपर एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) पर पलट गया। ऑटो चालक सहित परीक्षा देकर लौट रहे 3 छात्रों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक ऑटो-रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलट गया। हादसे में तीन छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऑटो में सवार तीनों छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। हादसे की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button