State News- राज्यTOP NEWSमध्य प्रदेश

सागर में छात्रों से भरी स्कूल बस पलट, एक छात्र की मौत चालीस से अधिक घायल

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़-विदिशा मार्ग पर चंद्राकर गांव के समीप आज सुबह छात्रों से खचाखच भरी एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक बच्चे की मौत हो गयी और चालीस से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कूल बस आसपास के गांव के बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में राहतगढ़- विदिशा मार्ग पर चंद्राकर गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में घायल बच्चों को बस से निकाल कर राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में एक छात्र शैलेंद्र प्रताप भागीरथ (14) की मौत हो गयी तथा अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आयी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

बस में पचास से अधिक बच्चें सवार बताए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्कूली बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में एक छात्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया और आवश्यक राशि प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button