फेस मास्क पहनने को कहा तो महिला ने सिक्योरिटी गार्ड पर 27 बार किया चाकू से वार
शिकागो: शिकागो में एक स्टोर सिक्योरिटी की हत्या महज इस वजह से हो गई क्योंकि उसे एक महिला को फेस मास्क पहनने के लिए कह दिया था। महिला ने उस गार्ड पर चाकू से 27 बार वार किए, इस दौरान उस महिला की बहन ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ रखा था। गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है।
शिकागो पुलिस की प्रवक्ता Karie James के अनुसार, यह घटना रविवार को वेस्ट रोजवेल्ट रोड के 3200 ब्लॉक स्थित एक दुकान में हुई। 21 साल की जेसिका हिल (Jessica Hill) और 18 साल की जयला हिल (Jayala Hill) जब शाम को इस दुकान में प्रवेश कर रही थी तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फेस मास्क पहनने और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा। इन महिलाओं ने फेस मास्क लगाने से इंकार किया और वे उस सुरक्षाकर्मी से बहसबाजी करने के साथ मोबाइल से शूटिंग करने लगीं।
ये भी पढ़ें: 40 नए मानव तस्करी रोधी थाने का होगा निर्माण: सीएम योगी
जब उस सिक्योरिटी गार्ड ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो यह बहसबाजी हाथापाई में बदल गई और एक महिला ने कथित तौर पर सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद जेसिका हिल ने अपने पेंट की जेब में से चाकू निकालकर उस सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान जयला हिल ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ रखा था। इस 32 वर्षीय सुरक्षाकर्मी के गले, सीने, पीठ, गर्दन और हाथ पर चोट आई। जब वह नीचे गिरा तो इन दोनों महिलाओं ने उसके मुंह और शरीर पर पैर से वार किए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।