अपराधदिल्लीराज्य

बल्ले से पीट-पीटकर एक गरीब रिक्शा चालक की हत्या, छोटी सी बात पर हुआ था विवाद

नई दिल्ली: रिक्शा चालक नल पर हाथ- मुंह धो रहा था, एक शख्स ने आकर उसे हटा दिया। इस पर रिक्शा चालक ने उसे गाली दे दी। इस बात पर वह शख्स इतना आग बबूला हुआ कि उसने बस टर्मिनल में ही क्रिकेट के बल्ले से रिक्शा चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहां मौजूद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मियों ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

डीटीसी के सहायक ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो घंटे में आरोपित नंदू उर्फ नंदलाल को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिक्शा चालक श्यामलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के स्वजनों को फोन के जरिये वारदात की सूचना दे दी है। उनके आने पर ही मृतक का पोस्टमार्टम होगा।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि श्यामलाल शास्त्री पार्क इलाके में रहते थे। वह मूल रूप से गांव नांगलिया कटेहार, चंदौसी, संभल उत्तर प्रदेश के थे और यहां पर रिक्शा चलाते थे। वहीं आरोपित नंदलाल अपने परिवार को छोड़कर पिछले कई वर्षों से बस टर्मिनल के पास ही सड़क पर रह रहा है।

घर में घुस कर चोरों ने मोबाइल और लैपटॉप चुराया

वहीं, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली में एक चोर ने सुबह फ्लैट में घुस कर लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिया। पीडि़त युवक ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पास में लगे सीसीटीवी की जांच की, जिसमें चोर फ्लैट से जाते हुए कैद हुआ है। पीडि़त युवक मनीष ने बताया कि चिराग दिल्ली स्थित फ्लैट में वह और उसके दो अन्य साथी रहते हैं। उनका एक साथी सुबह उठकर छत पर टहलने गया था इस दौरान वे सो रहे थे। छत से वापस लौटे तो उसके दोस्त ने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज में चोर को चोरी कर जाते हुए देखा। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button