उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

नागालैंड में देवभूमि उत्तराखंड का एक जवान शहीद

टिहरी : उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। देश ने एक और जांबाज सिपाही को खो दिया। नागालैंड में हुए हमले में आज एक जवान शहीद हो गया है, जो टिहरी गढ़वाल के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हमले में 10 नागरिकों की मारे जाने की भी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट की 21 वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल ग्राम नौलि टिहरी गढ़वाल, शहीद हो गए हैं। इस खबर से जवान के परिवार में मातम छा गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि कुछ दिनों में उत्तराखंड के तीसरे लाल को देवभूमि ने को दिया। इससे पहले एक सूबेदार की मौत लैंसडौन में हुई थी। दूसरी जवान की मौत ट्रेन से गिरकर हो गई थी वह छुट्टी घर आ रहे थे। नागालैंड (Nagaland) में उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों (Security Forces) की गोलीबारी में 13 गांववालों की मौत हो गई है. घटना में असम राइफल्‍स (Assam Rifles) का एक जवान भी शहीद हुआ है। यह घटना मोन जिले के तिरू गांव में तब हुई जब सुरक्षा बलों ने इन लोगों को एनएससीएन का संदिग्‍ध उग्रवादी समझा। गोलीबारी की इस घटना के बाद स्‍थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि ये युवा निर्दोष थे। वे पास की कोयला खदान से घर वापस आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button