नए संसद भवन के उद्घाटन पर होगा 75 रुपये का ख़ास सिक्का ‘लॉन्च’, जानें इसकी खासियत
नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आगामी 28 मई को संसद भवन (New Parliament House) की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय 75 रुपए (75 Rupee Coin) का सिक्का जारी करने का एलान किया है। इस बाबत आज यानी गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एलान किया है। जानकारी के अनुसार इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। पता हो कि, PM नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे।
मिश्र धातुओं से होगा बना
वहीं अधिसूचना के अनुसार, 75 रुपये के इस सिक्के पर संसद परिसर की सुंदर छवि होगी। ये सिक्का 44 मिलीमीटर व्यास का होगा। वहीं इस ख़ास सिक्के में 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जस्ता का मिश्रण होगा। इसका वजन करीब 35 ग्राम होगा। कोलकाता की मिंट में ये सिक्का बनाया गया है।
ये हैं खासियतें
इस सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।
सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा।
सिक्के की बांयी तरफ देवनागरी भाषा में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा।
इस ख़ास सिक्के के ऊपरी तरफ देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा होगा।
इसके नीचे संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी।
सिक्के का डिजाइन भी संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार दिए निर्दिष्टों के अनुसार किया गया है।
सिक्के पर रुपये का चिन्ह होगा और 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा।
जानकारी हो कि बीते 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। वहीं इस खुबसूरत संसद भवन के नए परिसर के निर्माण में 861 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान था लेकिन बाद में इसके निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। हालांकि अब संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर राजनीति प्रबल है। दरअसल विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन कराने की पुरजोर मांग कर रही हैं।जिसके चलते अब 20 विपक्षी दलों ने संसद भवन के नए परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का बहिष्कार किया है।