नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के DND फ्लाईओवर पर गुरुवार की रात लगभग पौने 9 बजे एक चलती कार में अचानक आग भड़क उठने से अफरा तफरी मच गई. कार दिल्ली से नोएडा की ओर जा रही थी. मगर टोल बूथ पर पहुंचने से पहले ही उसमें आग भड़क उठी और कार धूं-धूं कर जलने लगी.
मौके पर मौजूद रानू सिंह नामक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि गुरुवार की देर शाम वे अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे. जब 8 बजकर 50 मिनट पर वे DND से गुजर रहे थे, तो उन्होंने दूर से ही देखा कि पुल पर आग की लपटें उठ रही थी. जब वे पास गए तो देखा कि एक लंबी कार में आग लगी हुई है. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल था. इसी दौरान रानू सिंह ने अपने मोबाइल से जलती हुई कार वीडियो उतार लिया, वहां कई अन्य लोग भी रुककर वीडियो बना रहे थे. जानकारी मिली है कि कार में तीन लोग सवार है, मगर इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.
अभी तक इस संबंध में पुलिस की तरफ से अधिक जानकारी नहीं आई है. मगर DND फ्लाईओवर पर जलती हुई कार देखकर लोग सहम गए. उस कार में आग कैसे लगी? उसमें कितने लोग मौजूद थे. अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है.