स्कूल से लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने किया फायर; सामने आई चौंकाने वाली वजह

Saran Murder News: बिहार के सारण जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घात लगाए बदमाशों ने किया फायर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका बाजार स्थित देवी स्थान के पास की है। मृतक की पहचान खारिक गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई है। वो स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सरोज कुमार स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। फिर मौके से फरार हो गए। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हांलाकि पूर्व विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।



