दो रन की रोमांचक जीत से सुपरनोवाज फाइनल में, फिर ट्रेलब्लेजर्स से होगी भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क : चमारी अटापट्टू (67) के अर्द्धशतक और गेंदबाजो के उम्दा प्रदर्शन से महिला टी-20 चैलेंज (महिला आईपीएल) के एक मैच में ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से रोमांचक मात दी. शारजाह में खेले गए इस तीसरे मैच में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाये. जवाब में निर्धारित ओवर में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 5 विकेट पर 144 रन बना सकी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज ने अच्छी शुरुआत की और टीम ने 5 ओवर में बिना नुकसान के 43 रन बनाये. ओपनर चमारी अट्टापट्टू और प्रिया पुनिया ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की. अट्टापट्टू ने 48 गेंद पर 5 चौके व 4 छक्के से 67 रन बनाये. वही प्रिया पुनिया ने 37 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत ने 20 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को 146 रन के पार पहुंचाया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स से डिएंड्रा डॉटिन (27) और कप्तान स्मृति मंधाना (33) दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. डॉटिन को सेलमान ने एलबीडबल्यू किया. रिचा घोष (4)बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सेलमान की गेंद पर आउट हो गयी. स्मृति मंधाना (33) का कैच अनुजा पाटिल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका.
ट्रेलब्लेजर्स से दीप्ति शर्मा (नाबाद 43 रन) और हरलीन (27) ने पारी आगे बढाई लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरलीन आउट हो गई, उन्हें राधा यादव ने अनूजा के हाथों कैच कराया. टीम को इसके बाद 1 गेंद पर 4 रन की दरकार थी लेकिन सोफी एक्लेस्टेन कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
सुपरनोवाज से राधा यादव ने 4 ओवर में 30 रन और सेलमान ने 4 ओवर में 31 रन देते हुए 2-2 विकेट झटके. इस जीत के साथ सुपरनोवाज ने अच्छे रन रेट के सहारे फाइनल में जगह पक्की कर ली. लीग का फाइनल 9 नवंबर को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के मध्य शारजाह में शाम 7:30 बजे से होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।