राजस्थानराज्य

शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच झगड़े में दो माह के मासूम की गोद से गिरने पर मौत

उदयपुर : शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी की पिटाई करते वक्त गोद में गिरने से दो माह के बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। यह मामला उदयपुर जिले में गोगुंदा थाना क्षेत्र के सिवड़िया गांव का है।

थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास के मुताबिक फूंटिया निवासी मांगी लाल गमेती अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल (सिवडिया) गया। शराब के नशे मंे मांगी लाल का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसी दौरान पत्नी के हाथ से उसका 2 माह का बच्चा नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। पत्नी सोहनी गमेती की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी मांगीलाल गुजरात के सूरत में काम करता है। एक दिन पहले ही वो सूरत से लौटा था। इस घटना के वक्त उसका ससुर मोतीलाल गमेती घर पर नहीं था।

पुलिस के मुताबिक जब मोती लाल गमेती अपने घर लौटा तो उसने नाती को मरा हुआ देखा। पति और पत्नी के बीच झगड़े की बात पता चलने पर ससुर मोतीलाल ने दामाद मांगी लाल की धुनाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले आरोपी घर से भाग गया। बाद में कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई, गोविन्द सिंह सहित टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button