नई दिल्लीः पश्चिम उत्तरी दिल्ली के प्रशांत विहार में दोपहिया वाहन सवार तीन लोगों द्वारा ई-रिक्शा में सवार महिला से पर्स झपटने के दौरान नीचे गिरने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि प्रशांत विहार थानाक्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 14 में सुमित्रा मित्तल (56) ई-रिक्शा से कहीं जा रही थी, उसी दौरान स्कूटर पर सवार तीन व्यक्तियों ने उनका पर्स झपट लिया और इस दौरान वह ई-रिक्शा से गिर गयीं।
पुलिस ने बताया कि महिला को सिर में चोट लगने के कारण रोहिणी सेक्टर-13 के भारत अपार्टमेंट के पास भगवती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। तायल ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-397 (डकैती, मौत या गंभीर जख्म पहुंचाने की कोशिश) एवं 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता लगाने के लिए कुल 15 दलों का गठन किया गया था।
पुलिस ने बताया कि उक्त इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन अपराधियों की पहचान रोहिणी सेक्टर-18 निवासी राजू और रोहन और बादली निवासी राहुल के तौर पर की गई है। तायल ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बादली इलाके से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता लगाने के बाद जाल बिछाकर पकड़ा गया। उपायुक्त ने कहा कि पीड़िता के पर्स में रखी घर की चाबियां और 200 रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि राहुल पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल था। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2022 तक झपटमारी के मामलों में 12 फीसदी और घातक दुर्घटनाओं में 18 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल दिल्ली में झपटमारी के 5,024 मामले और 4,468 घातक दुर्घटनाएं हुईं थीं।
सुमित्रा के भतीजे अरुण मित्तल ने बताया कि घटना के वक्त उसकी चाची अपनी बहन के घर जा रही थी। उन्होंने कहा कि सुमित्रा के पति की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी। दंपति के दो बेटे थे, जिनकी करीब सात साल पहले मौत हो गई थी। उनके एक बेटे का विवाह हुआ था जिसके एक 10 साल का बेटा है। महिला के परिवार में पुत्रवधू और उनका पोता है।