महाराष्ट्रराज्य

काले जादू के झांसे में आकर खुले में नहाने के लिए मजबूर हुई महिला

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में काला जादू के नाम पर महिला को सार्वजनिक स्थान पर नहाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पति और ससुराल वालों ने किसी तांत्रिक बाबा के झांसे में आकर उसके साथ यह ज्यादती की। तांत्रिक ने काले जादू की इस रस्म से बेटा पैदा होने की बात कही थी। पीड़िता की शिकायत पर पुणे पुलिस के भारती विद्यापीठ पुलिस थाने ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तांत्रिक की पहचान मौलाना बाबा जमादार के तौर पर हुई है।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलास्कर ने बताया, ‘पुलिस ने महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय बुराई की रोकथाम व उन्मूलन की धारा 3 के साथ आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 420 और 504 406 के तहत मामला दर्ज किया है। अघोरी व्यवहार और काला जादू अधिनियम, 2013 के तहत भी चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके ससुराल वाले 2013 से ही मानसिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण कर रहे हैं। दहेज और बेटे को जन्म न देने को लेकर उसे सताया जा रहा है। इसे लेकर उसके साथ पहले भी कई बार कालू जादू किया गया। इसी कड़ी में उसे इस बार रायगढ़ जिला ले जाया गया और उससे खुले से नग्न होकर नहाने के लिए मजबूर किया गया।’

‘पति ने जबरन साइन कराकर 75 लाख रुपये का लिया लोन’
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उसके पति ने जबरन उसकी साइन कराकर 75 लाख रुपये का लोन लिया है। महिला कहना है कि यह कर्ज उसकी संपत्ति को दिखाकर बिजनेस के मकसद से लिया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button