अन्तर्राष्ट्रीय
सऊदी अरब के प्रिंस के खिलाफ ट्वीट करना एक महिला को पड़ा भारी, मिली 45 साल जेल की सजा
सऊदी अरब की एक महिला को हाल ही में किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ लिखना भारी पड़ा. महिला ने “धर्म और न्याय को चुनौती देने के लिए” ट्विटर पर इन दोनों के खिलाफ लिखा था, जिसके बाद उक्त महिला को 45 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. पश्चिम के देशों ने इस सजा की निंदा की है. वहीं इस सजा ने खाड़ी देशों में मानवाधिकारों की वास्तविक स्थिति को भी उजागर किया है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।