बहादुरगढ़: बहादुरगढ के नेहरू पार्क में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने से युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक वैभव की उम्र करीबन 32 साल बताई जा रही है। वैभव ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। पुलिस टीम परिजनों के बयान और मौके के सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी हरकेश ने बताया कि वैभव मानसिक तौर पर परेशान था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक मामला सुसाइड का लग रहा है लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।