पंजाब में बड़ी वारदात, समझौता करवाने गए युवक की बेरहमी से हत्या

अमृतसर: दो गुटों में हो रहे झगड़े का समझौता करवाने वाले किशन निवासी शिवपुरी आबादी की तेजधार हथियारों से निर्मम हत्या के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने हत्या आरोपी माना सिंह व कृष को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
यह खुलासा आज डी.सी.पी. सिटी जगजीत सिंह वालिया ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि दिवांशी शर्मा ने पुलिस को भी शिकायत में बताया कि उसके पिता कुणाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर प्रेम नगर में दुकान करते हैं। 7:30 बजे के करीब वह अपने पिता के साथ दुकान पर था कि इतने में मनु, दीपू, जसपाल, टिक्की में झगड़ा हो रहा था, जिस दौरान उसके पिता ने बीच बचाव कर दोनों गुटों का समझौता करवा दिया।
इसके बाद रात 11:00 बजे के करीब जब अपने पिता के साथ दुकान बंद कर घर को जाने लगा तो इतने में मनु, दीपू ,जसपाल टिक्की आए और उसके पिता के साथ झगड़ा करने लगे, जिस दौरान आरोपियों ने उसके पिता पर तेजधार हथियारों से वार करने लहू लुहान कर दिया। खून से लथपथ उसके पिता सड़क पर गिर गए उसके चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि उसके पिता घाँव का ताव न सहते हुए घटना स्थल पर ही दम तोड़ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे गहन जांच की जा रही है।