आकाश चोपड़ा बोले, अगर धवन को वनडे टीम से बाहर किया तो नाइंसाफी होगी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में खेलना है। दौरे पर टेस्ट टीम रवाना हो चुकी है लेकिन वनडे टीम का चयन अभी बाकी है। साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम में शामिल किए जाने को लेकर शिखर धवन का नाम चर्चा में है। रितुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्राफी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकों की झड़ी लगा दी है। ऐसे में उनको धवन की जगह चुने जाने की शिफारिश करने वाले लोग काफी हैं। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अनुभवी ओपनर धवन को टीम में रखने की बात कही है। उनका मानना है कि इस खिलाड़ी का वनडे रिकार्ड काफी शानदार रहा है। वह टीम के लिए लगातार अच्छा करते रहे हैं और आने वाले वनडे विश्व कप में भी अच्छा कर सकते हैं। आकाश ने कहा अगर रितुराज अच्छा कर रहे हैं इसका मतलब यह तो नहीं कि धवन को बाहर कर दिया जाए।
आकाश ने कहा, “12, 8, 14, 12, 0 यह विजय हजारे में उनका पिछले पांच मैचों में बनाया गया स्कोर है। क्या आप उनको चुनना चाहेंगे, मुझे तो लगता है कि उनको चुना जाना चाहिए। धवन भारतीय टीम के भरोसे मंद खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है। वह मिस्टर आइसीसी हैं अगर जो हम 2023 के विश्व कप की तरफ देख रहे हैं। अगर जो वह पूरी तरह से फिट रहते हैं।” भारतीय टीम ने साल 2021 में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेली है, तो फिर उनको टीम से बाहर क्यों करना। कुछ लोगों ने इस बात पर जोर दिया था कि उनको टी20 विश्व कप में नहीं चुना जाना चाहिए क्योंकि रितुराज ने काफी सारे रन बनाए हैं या अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं या फिर रोहित और राहुल की जोड़ी सेट है। मुझे लगता है उनको टीम से बाहर रखने का फैसला बहुत ही नाइंसाफी भरा होगा।”