मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ती हुई संपत्ति के विरोध में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
भोपाल : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने रीगल चौराहे में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया की 17 वर्षों से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार (BJP Govt.) है और उनके मंत्री भूपेंद्र पटेल की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भूपेंद्र सिंह मंत्री पद से इस्तीफा दें और उनके खिलाफ ईडी तथा सीबीआई के द्वारा जांच की जाए, बीजेपी के 17 वर्षों के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार में भारी वृद्धि हुई है और मंत्रियों ने जमकर पैसे कमाए हैं। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के इंदौर जिले के काफी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला। इस विरोध में कान्ति पुनेकर, किरण वर्मा,प्रमिला चौकसे पूनम खण्डेलवाल अनुराग यादव, सी पी मित्तल, नॉशद मंसूरी,संजय शुक्ला, आमोद गुप्ता कृपा राम शुभम बिल्लोरे यादव आदि उपस्थित थे।