आम आदमी पार्टी ने EC को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख बदलने का किया अनुरोध
रायपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) मतदान की वर्तमान तारीख बदलने के लिए आप ने चुनवाव आयोग को पत्र लिख कर अनुरोध किया है। मतदान की तारीख बदलकर 25 नवंबर करने का अनुरोध किया है।
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को चुनाव आयोग को एक अनुरोध भरा पत्र लिखा। आप ने पत्र लिखकर लिखकर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वर्तमान मतदान तारीख पर पड़ने वाले छठ पर्व को देखते हुए मतदान की तारीख 17 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर करने का अनुरोध किया है।
दो चरण में मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ समेंत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया था। इसमें चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरण में मतदान कराने का फैसला लिया। 7 और 17 नवंबर। अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण का मतदान छठ पर्व पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए चुनाव आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदले का अनुरोध किया है।