राष्ट्रीय

अरुण जेटली के बचाव में आए वेंकैया नायडू

venkaiyaनई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर चल रहे डीडीसीए के मुद्दे पर राजनितिक घमासान और तेज होता जा रहा है। AAP और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल जेटली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। चारों अोर से आरोपों में घिरे जेटली के बचाव में अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू सामने आए है। वेंकैया ने कहा है कि जेटली ने कुछ गलत नहीं किया है। इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। वहीं सीबीआई की छापेमारी के बाद केंद्र और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि डीडीसीए से जुड़ी फाइलों के लिए सीबीआई ने सचिवालय पर छापा मारा है और यह मामला अरुण जेटली से जुड़ा हुआ है। उधर आम आदमी पार्टी इसी मुद्दे पर कॉन्फ्रेंस करेगी।कहा जा रहा है जिसमें कई बड़े खुलासे किए जा सकते है। केजरीवाल का आरोप है कि जेटली डीडीसीए स्कैम में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button