दिल्लीराज्य

AAP विधायक ने शख्स पर ईंट से किया हमला, जानिए वजह

नई दिल्ली: दिल्ली में एक और विधायक पर गंभीर आरोप (Serious allegations against MLA) लगे हैं और मुकदमा दर्ज हुआ है. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पर मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित शख्स ने आप विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शख्स पर ईंट से हमला किया है. अशोक विहार थाना पुलिस (Ashok Vihar Police Station) मामले की जांच में जुट गई है.

मॉडल टाउन विधानसभा से एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) का पर ये मारपीट का आरोप लगा है. इलाके के ही रहने वाले गुड्डू हलवाई नाम के एक व्यक्ति का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई ,जानलेवा हमला किया गया है. इसी मामले में पुलिस ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया. इस मामले में विधायक अखिलेश पति का कहना है कि यह सब राजनीतिक प्रपंच है, किसी भी तरह का कोई हमला उसकी तरफ से नहीं किया गया.

दिल्ली पुलिस ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए इस झगड़े की पुष्टि की. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 6 जुलाई 2022 को शाम के करीब 4:30 बजे पीसीआर कॉल के द्वारा सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पर इंजर्ड शख्स गुड्डू हलवाई और एक मुकेश बाबू मिले, जिन्हें पुलिस बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची. घायल गुड्डू हलवाई ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह जेलर वाला बाग के पास एक कार्यक्रम में कैटरिंग का काम कर रहा था.

शख्स ने बताया कि इसी दौरान वो स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मिला और सीवरेज समस्या की शिकायत करने लगा. इससे विधायक भड़क गए और उसके ऊपर ईंट का टुकड़ा मारा. इसी बीच बचाव में गुड्डू के रिलेटिव महेश बाबू भी आए, वे दोनों घायल हो गए और विधायक पर इन्होंने आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि गुड्डू के माथे पर लेफ्ट साइड में चोट है और मुकेश बाबू के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. पुलिस ने आईपीसी की 323 और 341 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button