पंजाब

पंजाब में AAP विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से मौत

दस्तक डेस्क. लुधियाना के हलका पश्चिम से आम आदमी पार्टी से विधायक गुरप्रीत गोगी की संदिग्ध परिस्थितियों मे सिर में गोली लगने से मौत हो गई। विधायक देर रात एक कार्यक्रम से लौटे थे। घर आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से खाना लगाने को कहा, उनकी पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी। इसी दैरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी भाग के पति के कमरे में पहुंची। जहां पहुंचकर उन्होंने पति को खून से लथपथ हालत में देखा । घटना के तुरंत बाद पत्नी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की तफतीश शुरू कर दी है ।

परिजनों के मुताबिक विधायक गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में मौजूद थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी , जिसके बाद उनके कमरे मे जाकर देखने पर गोगी खून से लथपथ अपने कमरे मे गिरे हुए मिले । मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने विधायक गोगी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुचाया , जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार विधायक गोगी अपने लाइसेंसी हथियार को साफ कर रहे थे। इसी दौरान गलती से उनसे गोली चल गयी , जो सीधे उनके सिर मे जा लगी और उनकी मौत हो गई । घटना के बाद से ही इलाके में मातम का माहौल है । घटना की जानकारी होते ही आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार मे मंत्री अमन अरोड़ा परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हे सांत्वना देते हुए कहा कि गोगी का इस तरह से जाना पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। गुरमीत गोगी आम आदमी पार्टी की टिकट पर 2022 में चुनाव लड़कर जीते थे ।

Related Articles

Back to top button