NEET परीक्षा विवाद के बीच देश भर में प्रदर्शन करेगी AAP, कल जंतर-मंतर पर जुटेंगे बड़े नेता
नई दिल्ली। नीट परीक्षा को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। यही वजह है अब विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस घोटाले के विरोध में पार्टी के द्वारा 18 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 19 जून को आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी ने नेता संदीप पाठक ने एक्स पर प्रदर्शन की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘NEET की परीक्षा में बहुत गड़बडियां सामने आई हैं। मोदी सरकार की लाखों बच्चों के मेहनत और सपनों पर ऐसे घोटाले देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे देश में संघर्ष का विरोध प्रदर्शन करेगी। कल 18 जून को सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के सभी सम्मानित सांसद, विधायक और पार्षद जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 19 जून को पूरे देश में आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। जय हिंद।’