छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप करेगी प्रदर्शन

रायपुर : सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आज राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदर्शन करेगी और सीएम केजरीवाल की रिहाई की मांग करेंगे। रायपुर में आप नेता, कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर जगदलपुर में गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। आप नेता का कहना है कि लंबी क़ुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि आज यह ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने की कोई कोशिश करेगा, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है। यह दिल्ली के दो करोड़ों लोगों की गिरफ्तारी है। देश के लोकतंत्र से प्यार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा अगर सोचती है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके AAP को खत्म कर देंगे, विपक्ष को डरा देंगे, तो वे गलत हैं। इस लड़ाई को सब मिलकर लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button