अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब में चुनावी दौरे पर हैं। इस दौरान वे लुधियाना से अमृतसर पहुंचे। अमृतसर में उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मथ्था टेका। इतना ही नहीं स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि यदि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत में आती है तो वे अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के आसपास शराब और मांस के विक्रय की दुकानों को बंद करवा देंगे।
धार्मिक स्थल के आसपास ये सामग्री बिकना प्रतिबंधित हो जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर अमृतसर व आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में यहां पर शराब और मांस का विक्रय नहीं होगा। आप इस पर बैन लगाएगी।