नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने के पश्चात् कार्यालयों में सीएम या किसी भी नेता की फोटो नहीं लगाई जाएगी. बल्कि उनके स्थान पर केवल बाबा साहब अंबेडकर तथा शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता बहुत मुश्किल से मिली थी, इसके लिए बेहद व्यक्तियों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, लंबा संघर्ष किया, मगर हम आहिस्ता-आहिस्ता उनकी कुर्बानी, संघर्ष तथा विचारों को भूलते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘पूरे सिस्टम के ऊपर गंदी सियासत हावी होती जा रही है. स्वतंत्रता दिलाने के लिए बहुत से व्यक्तियों ने कुर्बानी दी तथा किसी भी कुर्बानी या संघर्ष को देखें, तो दो शख्सियत ऐसी दिखाई देती हैं, जो एक प्रकार से पूरे स्वतंत्रता के आंदोलन का प्रतिनिधित्व करती हैं. तथा वो हैं, बाबा साहब अंबेडकर एवं शहीद ए आजम भगत सिंह. ये दो स्वतंत्रता के दिवाने, शख्सियत ऐसी थीं, जो स्वतंत्रता के जितने भी सैनानी थे, सबका प्रतिनिधित्व करते हैं. हम बाबा साहब के भक्त हैं, उनकी पूजा करते हैं. इसलिए पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों में उनकी फोटोज लगाई जाएंगी. जिससे उन्हें देखकर हमारी आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सकें. जितने भी लोग देखेंग, उन्हें उनकी कुर्बानी, संघर्ष एवं विचार याद आएंगे.’
केजरीवाल से जब प्रवर्तन निदेशालय की रेड से संबंधित प्रश्न पूछा गया तो, उन्होंने कहा, ‘क्या चन्नी साहब पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड मैंने कराई है? यदि मैं इतना शक्तिशाली हूं तो और लोगों पर भी करा दूं.’ इस प्रश्न पर उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, ‘मेरे ऊपर तो उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की, सीबीआई की, आयकर विभाग की… मेरे बेडरूम में घुस गए थे वो लोग. यदि मेरा बस चलता मैं क्यों कराता?’ बता दें पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में तकरीबन 10 स्थानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर भी हुई थी.