AAP का ऑफर, कांग्रेस दिल्ली-पंजाब में चुनाव लड़ना छोड़ दे, हम राजस्थान और एमपी छोड़ देंगे
नई दिल्ली: आप यानी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लडती है तो हम भी राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 2015 में कांग्रेस की सीट जीरो, 2020 में दिल्ली में कांग्रेस की सीट जीरो तब भी वो यहां चुनाव लड़ते हैं…क्यों वो यहां चुनाव लड़ते हैं? तो वो कह दे कि वो दिल्ली-पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे तो हम भी कह देंगे कि हम राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है, बल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों से जुडाव इस तरीके से खत्म हो गया है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि जनता क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब देश की सबसे नई पार्टी से आइडिया और मैनीफेस्टो तक चुराने लगी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सारे मैनीफेस्टो झूठे होते है। इसलिए हमने इसे गारंटी कहा अब कांग्रेस ने इस शब्द गारंटी तक को चुरा लिया है।