एबी डीविलियर्स ने की नंबर 6 पर बल्लेबाजी, आरसीबी को इन क्रिकेटर्स ने सुनाई खरी-खोटी
शारजाह में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट से हार मात दी. हालांकि मैच में आरसीबी द्वारा एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए नंबर-6 पर उतारने के फैसले को खासी आलोचना हो रही है.
इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने कहा कि आरसीबी का ये फैसला समझ में नही आया. वहीं जडेजा ने इस फैसले के लिए विराट और आरसीबी टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि एक फैन के तौर पर मैं निराश हूं, आप क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, ऐसे में ये फैसला समझ में नहीं आया.
वही क्रिकबज पर सहवाग ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में नाइटवॉचमैन को भेजते हैं लेकिन आरसीबी ने एबीडी से पहले नाइटवॉचमैन के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भेजा। लगता है विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की प्रैक्टिस के लिए एबीडी को नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था, ‘
विराट ने मैच के बाद बोला कि एबीडी को नंबर-6 पर इसलिए भेजा गया था, जिससे राइट हैंड और लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के बीच बैलेंस रहे. हालांकि ये फैसले कभी-कभी नाकाम रहते हैं. एबीडी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये. वही वॉशिंगटन सुंदर 13 और शिवम 23 रन बनाकर आउट हो गये.
हालांकि सहवाग और जडेजा का अनुमान था कि आरसीबी 200 से ज्यादा रन बनाएगी. दोनों ने बोला कि आरसीबी की शुरुआत को देखते हुए ये स्कोर बनना चाहिए था. आरसीबी ने मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की. मैच में आरसीबी से विराट आरसीबी ने 48 रन बनाये. वही पंजाब से क्रिस गेल ने 53 रन की पारी खेल जबकि केएल राहुल ने नाबाद 61 रन बनाये.