टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स चमके, दिल्ली की एक रन से हार

स्पोर्ट्स डेस्क : एबी डिविलियर्स (नाबाद 75 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के), रजत पाटीदार (31 रन, 22 चौके, 2 छक्के) की पारी से आरसीबी ने आईपीएल-2021 के रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से मात दी.

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाये. हालांकि तूफ़ान के चलते लगभग 15 मिनट तक खेल बाधित रहने के बाद मैच शुरू हो गया.

दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाये. दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 9 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर चहल को कैच थमा बैठे.

स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच थमा बैठे. पृथ्वी शॉ (21) हर्षल पटेल की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच थमा बैठे.

मार्कस स्टायनिस 22 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच थमा बैठे. कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 58 और शिरमोन हैटमायर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली.

जवाब में आरसीबी से देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया. विराट कोहली 12 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गये. इसके बाद देवदत्त पडीक्कल 17 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गये.

ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम को तीसरा विकेट गिरा जो 25 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. रजत पटिदार (31) अक्षर पटेल की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.

वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गये. इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. डेनियल सैम्स तीन रन बनाकर नाबाद लौटे.

मैच के लिये दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में आर अश्विन की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को जगह दी. आरसीबी ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जगह बल्लेबाज रजत पाटिदार और डेन क्रिस्टियन की जगह डेनियस सैम्स को टीम में शामिल किया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button