IPL 2023 में ‘अब तक 26’, जानिए ताज़ा सीजन में फिलहाल कौन है Points Table का सबसे बड़ा रनबाज़
लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL के ताज़ा सीज़न IPL 2023 में बुधवार, 19 अप्रैल तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं। 31 मार्च को CSK vs GT के मुकाबले से आरंभ हुए इस सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले जाएंगे। आइए जानें अब तक खेले गए 26 मैचों में किस बल्लेबाज़ ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है फिलहाल IPL 2023 के Points Table का शहंशाह।
गौरतलब है कि आईपीएल में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाया है, उसे Orange Cap से सम्मानित किया जाता है। आइए जानें इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले गए 26 मैचों में कौन हैं वो 5 बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप की रेस में। बुधवार, 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मुकाबला हुआ। इस मैच में LSG ने RR को 10 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस RR ने जीता और LSG को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने RR के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया था।
LSG के दोनों ओपनर केएल राहुल और काईल मायर्स पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में ज्यादा आजादी नहीं ले सके। ये दोनों मिलकर शुरुआती 6 ओवरों में 37 रन ही जोड़ सके। लेकिन, पावर प्ले के बाद दोनों ने बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी शुरू की और पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। काईल मायर्स ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। LSG ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। इस मैच में मायर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल होने का बढ़िया मौका था, लेकिन 9 रन से चूक गए। उन्होंने इस सेवन में अब तक खेले मैचों में 219 रन बनाए हैं।
उनके बाद आए बल्लेबाज आयुष बडोनी 1 रन और दीपक हूड्डा 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, मारकस स्टोइनिस (21 रन) और निकलोस पूरन (28 रन) ने पारी संभाली और LSG के स्कोर को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। LSG को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया।
जीत के लिए मिले 155 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी RR की तरफ से जोस बटलर (40 रन) और यशस्वी जयसवाल (44 रन) की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर बढ़िया शुरुआत दी थी। लेकिन, उसके बाद LSG की कसी हुई गेंदबाज़ी ने RR पर लगाम कस दिया। RR के कप्तान संजू सैमसन 2 रन, हेटमायर 2 रन, ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले चलता कर दिए गए। इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त ने 26 रन बनाए। रियान पराग 15 रन पर नाबाद रहे, लेकिन RR निर्धारित ओवर में 10 रनों से लक्ष्य छूने से चूक गई।
ऑरेंज कैप (Orange cap) की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज़
फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) : 5 मैच 259 रन
जोस बटलर (Jos Butler) : 6 मैच में 244 रन
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) : 5 मैच में 234 रन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) : 4 मैच में 233 रन
शुभमन गिल (Shubhman Gill) : हैं. 5 मैच 228 रन
यानी, अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए हैं और फिलहाल वे ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार हैं।