अपराधराज्य

गुजरात एटीएस ने दाऊद के गुर्गे अब्दुल मजीद कुट्टी को पकड़ा, 24 साल से था फरार

 गुजरात एटीएस ने दाऊद के गुर्गे अब्दुल मजीद कुट्टी को पकड़ा, 24 साल से था फरार

अहमदाबाद : गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने रविवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ के करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है। माजिद पिछले 24 सालों से भगोड़ा घोषित था।

गुजरात एटीएस ने मेहसाणा के दूधसागर डेयरी के पास बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापे के दौरान 23 जनवरी, 1996 को आरडीएक्स और हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। छापेमारी के दौरान 4 किलो आरडीएक्स, 115 पिस्तौल, 75 से अधिक कारतूस, 10 डेटोनेटर जब्त किए गए थे। छापेमारी में जब्त की गई पिस्तौल और गोलियां पाकिस्तान निर्मित थीं।

हथियारों की यह खेप भारत में राजस्थान के बाड़मेर की सीमा से मुंबई और अहमदाबाद तक पहुंचाई जानी थी। अब्दुल मजीद कुट्टी छापेमारी के दौरान फरार होकर मलेशिया भाग गया था। माजिद पिछले 24 सालों से मलेशिया में था लेकिन इस बीच गुजरात एटीएस को माजिद के भारत आने की जानकारी मिली तो जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ सहित आतंकी संगठन जैश के तीन मददगार गिरफ्तार – Dastak Times

गुजरात एटीएस ने कुछ महीने पहले दाऊद के खास आदमी बाबू सोलंकी को भी गिरफ्तार किया था। सोलंकी भी पिछले 14 वर्षों से भगोड़ा घोषित था। गुजरात एटीएस सोलंकी के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश के अन्य मामलों की जांच कर रही थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button